खाजूवाला में पोषण पखवाड़े के तहत पौधारोपण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 30 जुलाई से 15 अगस्त तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत खाजूवाला परियोजना के समस्त केन्द्रों पर पोषण वाटिका न्यूट्री गार्डन विकसित किए जा रहे है।

जिसके तहत गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल ने खाजूवाला ब्लॉक के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र 9 केजेडी पर अमरूद, अनार, नींबू इत्यादि के फलदार पौधो का आरोपण कर पोषण वाटिका अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर क्वारियों बनाकर फलों के पौधे व मौसमी सब्जियों की पौधे लगाई जा रही है।

इसका उद्देश्य पोषण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले नन्हे मुन्हे बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं किशोरी बालिकाओं को स्वादिष्ट व ताजी सब्जियों उपलब्ध करवाने के साथ-साथ जन-सामान्य को अपना पोषण अपने आंगन तथा हर घर की अपनी बगियों का संदेश देना भी है।