बिश्नोई धर्मशाला में तालुका विधिक से समिति द्वारा पौधारोपण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान के तहत मंगलवार को बिश्नोई धर्मशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खाजूवाला व श्री गुरु जंभेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति खाजूवाला अध्यक्ष शैलेंद्र राज गोस्वामी ने कहा कि पेड़ है तो हम हैं, हर मनुष्य को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए व उसका पालन-पोषण एक पुत्र की तरह करना चाहिए। पर्याप्त पेड़ होने से प्रकृति संतुलित रहती है तथा हमें ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में मिलती रहती है।


इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारी राजाराम बिश्नोई, खेमचंद, जसविंदर सिंह, ट्रस्ट अध्यक्ष सुखराम खोखर, कोषाध्यक्ष महावीर देहडू, सुनील सिहाग, नरेश कुमार धतरवाल, विक्रम बिश्नोई, रामचंद्र धतरवाल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे लगाए गए।