खाजूवाला, खाजूवाला नई धान मण्डी के सेक्टर में पेयजल हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती है। वहीं यहां स्थित वाटर वक्र्स से निकलने वाली पाइप लाइन कई जगहों से टूटी होने के यहां काफी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं मण्डी वासियों को पेयजल आपूर्ति नहीं मिल रही है।
मण्डी वासी याकुब खां नागौरी ने बताया कि खाजूवाला मण्डी के नई धान मण्डी के सेक्टर में पेयजल हेतु पानी हेतु नई धान मण्डी में बने वाटर वक्र्स से पानी आता है। यहां न तो को अधिकारी आता है और न ही ठेकेदार आकर वाटर वक्र्स की सुध लेता है। यह वाटर वक्र्स संविदा पर रखे कर्मचारियों के भरोसे पर चल रहा है। इस वाटर वक्र्स से निकलने वाली पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी होने के कारण यहां पानी का रिसाव होता रहता है। जिसके कारण मोहल्ले वासियों पास पानी कम पहुंच पाता है। विभाग के अधिकारी ठेकेदार से मिली भगत कर न तो पाइप लाइन सही करवा रहे है और न ही कोई संतोष जनक जवाब दे रहे है। यहां सैकड़ों गेलन पानी रोजाना व्यर्थ बहता है। जबकि मोहल्ले वासियों को पेयजल के पानी के लिए जिगत करनी पड़ रही है। वाटर वक्र्स नजदीक होने के बावजूद भी मोहल्ले वासियों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। जिसके मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त है। रोष के चलते मोहल्ले वासियों ने वाटर वक्र्स पर आकर अधिकारियों से मिलना चाहा तो न तो कोई अधिकारी मिला और न ही अधिकारी से बात हो पाई। दूरभाष पर सम्पर्क करने पर भी अधिकारी द्वारा समस्या नहीं सुनी गई।