R खबर, आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भाई साहब ने जयपुर से राजस्थान में पन्ना प्रमुख का शुभारम्भ किया।

इसी दौरान मण्डल बापेऊ में भी पन्ना प्रमुख का आयोजन किया गया। इसी दौरान मण्डल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, मण्डल प्रवासी राकेश कस्वां, मण्डल प्रभारी देवीलाल मेघवाल, शक्तिकेन्द्र सयोंजक बाबूलाल सिहाग, शक्तिकेंद्र प्रभारी हड़मानाराम बाधनु, पूनम मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

जिसमे बूथ समिति कुचोर आथुण के बूथ संख्या 125 में पन्ना प्रमुख बनाये गये। जिसमे बूथ नम्बर 125 के 21 नंबर पन्ने का सीताराम मेघवाल, 86 नंबर पन्ने का रामेश्वर लाल मेघवाल, 173 नम्बर पन्ने का किशनलाल मेघवाल, 231 नंबर पन्ने का लूणाराम मेघवाल व 260 नम्बर पन्ने का सूरजसिंह राजपूत को पन्ना प्रमुख बनाया गया। प्रवासी कस्वां ने बताया कि जल्द ही पूरे मण्डल में पन्ना प्रमुख का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।