अज्ञात जानवर को लेकर दहशत का माहौल


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अज्ञात जानवर को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है शनिवार देर रात्रि खाजूवाला क्षेत्र के 19 KYD में अज्ञात जानवर होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

प्रवीण बिश्नोई वनरक्षक, वन विभाग ने बताया कि अज्ञात जानवर को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल अब भी बरकरार है। वन विभाग की टीम के द्वारा मौके पर अज्ञात जानवर के पैरों के आधार पर वन विभाग की टीम तलाश में जुटी, पूरी रात ग्रामीणों की मौजूदगी में वन विभाग की टीम ने अज्ञात जानवर को तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन इधर-उधर छिपने के कारण जानवर नहीं मिल पाया रविवार सुबह ही क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक बार फिर वन विभाग की टीम ने अज्ञात जानवर को ढूंढने का प्रयास शुरू किया।बताया जा रहा है, कि अज्ञात जानवर के कारण घर में बंधे पशुओं पर हमला किया गया जिसमें एक पशु के खरोच भी आई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जानवर को पहले भी कहीं देखा गया है हालांकि वन विभाग अभी भी इस जानवर के बारे में कोई पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन इस जानवर के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल अवश्य बना हुआ है।