पंचायत समिति में गड़बड़ झाला, रक्षक ही बने भक्षक


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में लेबर के पैमेन्ट के नाम पर जबरदस्त भ्रष्टाचार का मामला सामने आने लगा है। वहीं सरकारी रुपए का दुर्रपयोग इस कदर हो रहा है कि लेबर के नाम का रुपए व्यापारियों व अन्य कार्य करने वाले तथा विद्यार्थियों के नाम पर डाला जा रहा है। ऐसा मामला पंचायत समिति खाजूवाला में देखा गया है। जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला जोरों पर है। यह सारा सिस्टम अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है। जिसमें निजी स्वार्थ के चलते लोगों के खातों में लाखों रुपए का भुगतान हो रहे है। इस सम्बन्ध में एक बड़ा खुलासा सोमवार को हुआ है। जिसमें पंचायत समिति द्वारा लोगों के खातों में रुपए डाले गए है।
खाजूवाला के पंचायत समिति से लेबर के पैमेन्ट के नाम पर लोगों के खातों में रुपए डालने की सूचना सामने आई है। ऐसे में एक खाता धारक ने सोमवार को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि उसके खाते में मार्च माह में 7800 रुपए डाले गए। जाँच पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि उसके सहित 20 लोगों के खातों में पैसे डले है और अगर विभागीय कार्यवाही होती है तो इस सम्बन्ध में सैकड़ों खाते ऐसे मिल सकते है। इस सम्बन्ध में पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि इसमें कोई गृहणी महिला, विद्यार्थी, व्यापारी, कर्मचारी, होटल संचालक आदि लोग है। जिसमें लाखों का भुगतान निजी स्वार्थ हेतु डाला गया है। इस सम्बन्ध में सोमवार को गुरजीत सिंह ने राजस्व तहसीलदार को पत्र देकर जाँच करने की मांग की गई है। इन सारे बिलों पर विकास अधिकारी रामचन्द्र मीणा के हस्ताक्षर किए गए है। इस सम्बन्ध में जब अधिकारी से बात करनी चाही तो बात नहीं की।