पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मानदेय बढ़ाने की मांग


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक एवं पंचायत सहायक संघ ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत सहायकों का मानदेय वृद्धि कर नियमितीकरण करने की मांग की है।
अध्यक्ष डालूराम चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक विद्यार्थी मित्र पिछले कई वर्षों से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। आवश्यक्तानुसार निर्वाचन आयोग के कार्य, ग्राम पंचायत के कार्य, मिड डे मिल व समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों को पीईईओ कार्यालय के अधीन रहकर निस्पादित किए जा रहे है। ग्राम पंचायत सहायक वर्षों से 6 हजार मासिक मानदेय पर कार्य कर रहे है। महंगाई हर वर्ष औसतन बढ़ती जा रही है। किन्तु मानदेय स्थिर है। इसके चलते आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिसके चलते 70 विद्यार्थी मित्रों ने आर्थिक परेशानी से अपना जीवन त्याग दिया है। इस मौके पर ओमप्रकाश, जगदीश कुमार, राजूराम, लक्ष्मीनारायण, जगदीश, किशनलाल सहित दर्जनों पंचायत सहायक उपस्थित रहे।