दंतौर क्षेत्र में पल्टा टैक्टर

खाजूवाला, दंतौर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रैक्टर पल्ट गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान मौके पर पहुंचे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केलां निवासी नथु खा पडि़हार बकड़ा खेत से दन्तोर परचून का सामान लेने जा रहा था। चक 8 केएचएम के पास ट्रेक्टर की स्पीड ज्यादा होने व सड़क पर गड्डे होने की वजह से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की चालक को किसी भी प्रकार से चोट नही लगी। एसएचओ चंद्रभान चोटिया ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जाएजा लिया।