पाकिस्तानी जासूस आर्मी कैंप के पास पकड़ा गया, व्हाट्सएप से भेज रहा था जानकारी


rkhabarrkhabar

R खबर, आर्मी कैंप जो कि नसीराबाद में स्थित है। जिसके पास से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। खुफिया एजेंसी आईबी को जानकारी मिली थी कि (किशनगढ़) अजमेर का रहने वाला मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए संपर्क में है पिछले कई समय से वह पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए काम कर रहा है। जिसके बाद इंटेलिजेंस ने मोहम्मद यूनुस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई व आरोपी को हिरासत में लेकर जयपुर मुख्यालय में पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में मोहम्मद यूनुस ने बताया कि वह काफी समय से पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में था। वह उनके लिए काम कर रहा था। हैंडलिंग अफसरों को मोबाइल पर फर्जी सिम से जानकारी भी दे रहा था। यूनूस ने यह भी कबूला कि वह पाकिस्तानी एजेंसियों से काफी समय से पैसे भी ले रहा था।

आइबी ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में ले कर उसकी जांच शुरू कर दी है। मोबाइल में नसीराबाद आर्मी कैंप के कई फोटो और वीडियो के साथ आर्मी के मूवमेंट को लेकर भी जानकारी पाकिस्तानी एजेंसियों को भेजी गई थी। आरोपी के बैंक खातों में भी पाकिस्तान से पैसा आया हुआ है। मोहम्मद यूनुस को कोर्ट में पेश करके आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।