पकिस्तान, सदन के डिप्टी स्पीकर ने किया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कहा सरकार को हटाने की विदेशी साजिश


rkhabar rkhabar

R खबर,   पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है। लेकिन निचली सदन के डिप्टी स्पीकर ने इस प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को हटाए जाने की यह विदेशी साजिश है। इसलिए वे इस प्रस्ताव को खारिज कर रहे हैं। इससे पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने यही दलील पेश की थी। इसके तुरंत बाद पाक पीएम इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की अपील की।

इमरान खान ने इससे पहले यह संकेत दिया था कि नेशनल असेंबली में बहुमत खोने के बावजूद वह इस्तीफा नहीं देंगे और अंतिम क्षण तक संकट का सामना करेंगे। देर रात उन्होंने युवाओं से की ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करने की अपील है। विपक्षी पार्टियों ने स्पीकर को हटाए जाने की मांग की थी। उनका कहना था कि अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के समय स्पीकर कहीं कोई गड़बड़ी न कर दें। आखिरकार हुआ भी यही, डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया।