बीकानेर, बीकानेर के नोखा में ट्रक ड्राईवर द्वारा बेईमानी से गाड़ी ले जाने पर ट्रक मालिक ने नोखा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गोपीराम पुत्र गोविन्दराम जाति बिश्रोई उम्र 38 निवासी जेगला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका एक ट्रेलर है जो कि एक ड्राईवर शिवराज पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई निवासी जेगला चलाता हैं। सौलह मई को मैंने व हरिराम ने गाडी भामटसर पेट्रोल पंप पर खड़ी देखी। इस पर हमने ड्राईवर को पैसे के हिसाब कर पैसे देने को कहा तो उसने कहा कि अभी तो पैसे मैने बैंक में जमा करवा दिए हैं। सुबह होते ही पैसे बेंक से निकलावा दूंगा। इस पर हमें शक हुआ तो हमने वहां खडी हमारी गाडी की बैटरी निकाल कर पास के होटल में रख दी। हम दोनो गांव चले गए और जब सुबह आए तो गाडी नही मिलने पर हमने होटल के लोगो से पूछा तो उसने बताया कि शिवराज बैटरी लगा कर गाडी ले गया तो कि बेईमानी और धोखाधड़ी करके के ले गया हैं। जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी से गाडी ले जाने व पैसे नहीं देने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।