76 उम्मीदवारों में से 22 के पर्चे खारिज, 2 भाजपा सहित 3 आरएलपी के उम्मीदवारों के पर्चे खारिज


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति में सदस्यों के 15 वार्डों में सोमवार को 76 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे। वहीं मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी ने दस्तावेज चैक करके 22 आवेदनों को खारिज कर दिया है।
रिटर्निंग अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि खाजूवाला पंचायत समिति के 15 वार्डों में 76 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें मंगलवार को फार्मों को चैक करके 22 फार्म अस्वीकार किए गए है। जिसमें वार्ड नम्बर 3 में कुल 9 नामांकन में से ५ अस्वीकार किए गए, वार्ड नम्बर 4 में कुल 7 में से 3 अस्वीकार किए गए, वार्ड नम्बर 5 में 6 में से 2 अस्वीकार किए गए, वार्ड नम्बर 7 में 3 में से 1 अस्वीकार किया गया, वार्ड नम्बर 8 में 10 में से 1 अस्वीकार किया गया, वार्ड नम्बर 10 में 3 में से 1 अस्वीकार किया गया, वार्ड नम्बर 11 में 7 में से 3 अस्वीकार किए गए, वार्ड नम्बर 12 में 5 में से 1 अस्वीकार किए गए, वार्ड नम्बर 13 में 4 में से 1 अस्वीकार किया गया, वार्ड नम्बर 14 में 4 में से 2 अस्वीकृर किया गया, वार्ड नम्बर 15 में 5 में से 2 नामांकन अस्वीकार किए गए है। सभी को मिलाकर अभी तक कुल 54 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। वार्ड नम्बर 3 व 4 में भाजपा के उम्मीदवार का पर्चा अस्वीकार हुआ। वहीं वार्ड नम्बर 4,7 व 11 में आरएलपी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन अस्वीकार हुए। वहीं वार्ड नम्बर 8 में सबसे ज्यादा 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।