परिवार नियोजन के तहत नशबंदी शिविर का आयोजन

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को परिवार नियोजन के तहत महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 महिलाओं की नसबंदी की गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचन्द बुनकर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर से महिला नसबंदी शिविर शुरू हुए हैं। ऐसे में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 24 महिलाओं का नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 6 महिलाओ का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो गया और 18 महिलाओं की सफलतापूर्वक नसबंदी की गई। इस कैंप में डॉ. डी.के पुरोहित के नेतृत्व में सोफिन, कामिनी, जुगलसिंह, ओमप्रकाश, रविन्द्र, सुमन, चैनाराम और ए एन एम मौजूद रहे।