खाजूवाला, सामरदा विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, बीएसएफ करवाएगा पानी का टैंकर उपलब्ध


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरदा नौसेरा का वार्षिक उत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह संकल्प 2022 शनिवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 114 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार बड़सरा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बालिका शिक्षा पर आधारित लघु नाटक भी प्रस्तुत किए गए।

प्रधानाचार्य आयुष्मति ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन में शनिवार को विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भामाशाहों मेघावी छात्रों व खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों के द्वारा विद्यालय के मेन गेट चारदीवारी टीन शैड फर्नीचर आदि की घोषणा की गई। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। जिससे इनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी शैक्षणिक विकास के प्रति संकल्पबध्द है। स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए कैबिनेट मंत्री से वार्ता का जल्द समाधान करवाया जाएगा।

मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट विनोद बङसरा ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया और कहा कि एक शिक्षित बच्ची दो परिवारों को संस्कारित करती है। इसके साथ ही स्कूल के विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों के जज्बे की सराहना की और कहा कि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय को अगर पानी हेतु टैंकर की आवश्यकता होगी तो कमांडेंट के निर्देशन में बीएसएफ सामरदा विद्यालय को पानी टैंकर उपलब्ध करवाएगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, सरपंच विजेता भादू, पंचायत समिति सदस्य रहीला बुहङ, एसएमसी अध्यक्ष यूनुस खान, भामाशाह अजय डेलू, अमित ज्याणी, पृथ्वीराज धतरवाल सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी लोगों का प्रधानाचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक दिनेश पारीक के द्वारा किया गया।