खाजूवाला, खाजूवाला के नगरपालिका सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई।
उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि बैठक में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सामूहिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें नई धान मंडी प्रांगण में 15 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे झंडारोहण होगा। उसके बाद पीटी, परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में उपखंड क्षेत्र में शिक्षा कला व संस्कृति, पर्यावरण, खेलकूद और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु दिनांक 10 अगस्त तक आवेदन उपखंड कार्यालय में लिए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां 8 अगस्त से शुरू हो जाएगी। बैठक में सभी निजी शिक्षण संस्थानों व राजकीय विद्यालयो व सभी महाविद्यालय के प्रतिनिधि, ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस को सामूहिक रूप से मनाने को लेकर बैठक का आयोजन
