खाजूवाला, खाजूवाला में नगरपालिका सभागार में चिरंजीवी योजना में वंचित लाभार्थियों को जोड़ने और अन्य समस्याओं के समाधान हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकृत करवाने की अपील की गई। बता दें कि खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में अभी भी काफी लोग इससे वंचित हैं। जिन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा पार्षदों को कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाया जाए। ताकि उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत, उपतहसीलदार दंतौर अनोपाराम, स्वास्थ्य विभाग से डॉ इमरान अंसारी, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित और समस्त पार्षद उपस्थित रहे।