खाजूवाला, 8 केवाईडी व 12 केवाईडी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 12केवाईडी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण सम्मान  समारोह का आयोजन हषोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। 8 केवाईडी से मनीष कुमार जैन के अनुसार विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजस्थानी, हरयाणवी, हिन्दी, पंजाबी आदि लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गोयल में माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

मुख्यातिथि व जनप्रतिनिधियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर डारेक्टर प्रतिनिधि हनीफ पड़िहार, विकास अधिकारी सुरताराम, राधेश्याम बिश्नोई, हरिराम धोड़ेला, सदीप कासनियां किशन कासनियां, पूनाराम मेघवाल आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे कार्यक्रम में बच्चो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य ने स्कूल में मूलभूत सुविधाओं को सरपंच प्रतिनिधि को अवगत करवाया सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल ने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शौचालय निर्माण, स्कूल की चारदीवारी व फनीर्चर भी जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया मंच का संचालन ओमप्रकाश शर्मा व मुकेश थापन सुरेश चंद ने किया इस मौके पर जनप्रतिनिधियों को प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गोयल ने सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 12 के वाई डी के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह, सत्र् 2021- 22 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 के वाई डी से अध्यापक रायसाहब डेलू द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार सिंवर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत 17 के वाई डी, विशिष्ट अतिथि विष्णुभगवान बिश्नोई रिटायर्ड एएसआई खाजूवाला, आशाराम भांभू, शैलेंद्र कुमार व्याख्याता, कृष्ण कुमार वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 22 केवाईडी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय विकास हेतु विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और स्वंयसेवकों, भामाशाहों व विद्यार्थियों का सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन ठाकर राम अध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आरिफ खां, सदस्यगण अमीन खां, गिरधारी लाल प्रबोधक। दीप सिंह अध्यापक, रामकला बाई मीणा, पुष्पा रानी, मीरा देवी, ख्याली नाथ, भूराराम सरस्वा, सन्दीप थोरी, कालूराम लटियाल एवं बड़ी संख्या में बच्चों को आशीर्वाद देने हेतु ग्रामवासी उपस्थित रहे।