खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत का सामना किसान पिछले लगभग 1 महीने से कर रहे हैं। यह किसान रोज अपने दैनिक कार्य छोड़कर खाजूवाला मंडी आते हैं तथा पूरे दिन डीएपी खाद के लिए पता कर वापस अपने घर लौट जाते हैं। कभी कबार खाजूवाला में कोई गाड़ी आई होती है, तो किसान को दो-चार कट्टे मिल जाते हैं, अन्यथा वे खाली हाथ लौटने को मजबूर होते हैं। ऐसे में खाजूवाला में डीएपी खाद की कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है। वही परेशान किसान अतिरिक्त चार्ज देकर डीएपी लेने को मजबूर है। यह कुछ लोग बाहर से अपने वाहनों में डीएपी के कट्टे लाकर किसानों को अतिरिक्त चार्ज लेकर बेचते देखे जा सकते हैं।
ऐसा ही मामला खाजूवाला में सोमवार को देखने को मिला खाजूवाला मंडी के सोसायटी रोड के पास चौक पर एक व्यक्ति पिकअप में नागौर से लाए 40 कट्टे डीएपी खाद कुछ किसानों को 1350 की जगह 1650 रुपए में देने की बात कर रहा था। इस संबंध में किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों वह प्रशासन के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना दी। जिस पर कृषि विभाग के सहायक अधिकारी पृथ्वीराज मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि वास्तव में पिकअप चालक अतिरिक्त चार्ज लेकर डीएपी खाद देने की बात कर रहा है। जिस पर अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पिकअप में रखे 40 कट्टे डीएपी खाद जमा कर लिये तथा आगामी दिनों में यह कटे वितरित किये जायेंगे।
खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना किसान कर रहे हैं। वही रसूखदार किसान अपनी पहुंच का फायदा उठाकर खाद मंगवा रहे हैं। तो कुछ छोटे किसान रोजाना घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं। ऐसे में खाजूवाला क्षेत्र में हो रही कालाबाजारी को रोकने की प्रशासन से किसानों ने मांग भी की है।