विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के संबंध में शैलेन्द्र राज गोस्वामी, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, खाजूवाला द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रतिभागियों को बाल श्रम निषेध संबंधी विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागियों को अपने आसपास सतर्कता बरतते हुए आसपास होने वाले बाल श्रम की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना, न्यायालय अथवा हैल्प लाइन नंबर 1098 पर देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को बाल श्रम में किसी भी रूप से शामिल नहीं होने की शपथ दिलाई गई। शिविर में प्रतिभागियों को वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा वैक्सीनेशन के संबंध में विद्यमान भ्रांतियों एवं अफवाहों पर ध्यान न देते हुए स्वयं को वैक्सीन लगाने एवं दूसरे योग्य व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन करवाये जाने हेतु प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन किया गया।