जाने मुख्य परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अध्यनरत यूजी-पीजी के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी से करने होंगे। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा – 2025 सहित सेमेस्टर दिसंबर – 2024 के परीक्षा फॉर्म 8 जनवरी से 31 जनवरी तक भरे जाएंगे। यूजी – पीजी के करीब चार लाख अभ्यर्थी 8 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सामान्य शुल्क में 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। द्वितीय चरण में बीएड, एमएड, बीए-बीएड, बीएससी – बीएड, बीपीएड सहित अन्य कक्षाओं के अभ्यर्थी 15 जनवरी से 24 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। द्वितीय चरण के ऑनलाइन आवेदन के तहत 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका 25 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद परीक्षार्थियों को पांच दिन के अंदर संबंधित महाविद्यालय अथवा परीक्षा केंद्र पर आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।