बीकानेर, शहर में चल रही चोरी की घटनाओ में अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नही हो पाए है। जिनका उद्देश्य बंद पड़े मकानों की रेकी करना व मोका मिलने पर घर में घुसना और वारदात को अंजाम देना। चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसने के मामले में जेएनवीसी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में पुलिस ने यह दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया है। जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार 6 मार्च को सुदर्शना नगर निवासी प्रवीण सेठी पुत्र रामदास कोठी ने रिपोर्ट दी थी रात्रि को साढ़े बजे पवनपुरी स्थित उसके ससुर के मकान के ताले तोड़कर तीन-चार चोर घुस गए। इस दौरान पड़ौस में रहने वाले माथुर साब ने खट-खट की आवाज सुनी तो परिवादी को फोन कर बताया। परिवादी ने बताया कि उसके ससुर पिछले महीने साले के पास बेंगलोर मिलने गए थे तथा मकान महीनेभर से बंद पड़ा था। पड़ोसी की सूचना पर परिवादी मौके पर पहुंचा तो चोर घर से निकलकर भाग गए। परिवादी इन चोरों में से एक को जानता था, जो कि चौधरी कॉलोनी निवासी अजयपाल पुत्र भंवरलाल बिश्नोई था। परिवादी की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। जिसमें मुल्जिम अजयपाल पुत्र भंवरलाल को 07 मार्च को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेसी करवाया दिया। रविवार को पुलिस की टीम मुल्जिम रामअवतार उर्फ शनिया पुत्र मनीशंकर ब्राह्मण की तलाश में जुटी हुई थी। जहां आरोपी पुलिस को भगवानपुरा बस्ती रानी बाजार एरिया में खड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी को दबाव दे कर पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।