चाइनीज मांझे का कहर एक की मौत 23 घायल

बीकानेर, चाइनीज मांझे का कहर हर दिन कोई ना कोई इसकी चपेट में आ रहा है। रविवार को एक बच्चे समेत पांच जने चाइनीज मांझे के शिकार हुए। इलाज के दौरान बच्चे के गहरे घाव की वजह से उसे भर्ती किया गया और बाकी मरीजों को उपचार देकर घर भेजा गया।

रानी बाजार निवासी एक बच्चा तेजस अपनी दादी के साथ घर के पास स्थित रोग निदान केंद्र गया था। वहां से घर लौटते समय पतंग की डोर में उलझ गया। जिससे उसके एक पैर में पंजे से थोड़ा ऊपर गहरा कट लग गया। वही शीतल देवी के हाथों की अंगुलियों पर कट लग गया। लेकिन तेजस के पैर में घाव इतना गहरा हुआ की बच्चे की पैर की नस कट गई। जिसके बाद बच्चे का ऑपरेशन होना है। चिकित्सकों ने बताया कि पैर को मूवमेंट करने वाला कैंडल कट गया है। इस चिकित्सकों पर ने बच्चे के ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

इसके अलावा और भी कई केस है, जो कि चाइनीज मांझा की चपेट में आने की वजह से हुए हैं। पिछले 19 दिनों पहले एक युवक ने चयनित मांझे की वजह से अपनी जान गवा दी थी। अब तक घायल हुए 23 जनों में कुल एक जने की ही जान गई है। जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा के खिलाफ शक्ति बढ़ाई है, लेकिन इतना काफी नजर नहीं आ रहा है।