श्रीगंगानगर, पदमपुर के 3 आरबी में सड़क दुर्घटना हुई जिसमे एक बस और सफारी की आमने सामने टक्कर हो गयी, सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में पंजाब निवासी एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। मृतका और हादसे में घायल हुए 5 जने पंजाब तथा एक पदमपुर का निवासी है। घटना के दोरान सफारी कार के एयरबैग खुल गये थे, जिसकी वजह से घटना ने अत्यधिक घम्भीर रूप नही लिया, घटना में बस में सवार एक यात्री को भी चोट आई।
सभी को प्राथमिक उपचार के लिए पदमपुर हॉस्पिटल भेजा गया, प्राथमिक उपचार के पश्चात श्रीगंगानगर भेजा गया, और सात बजे एक महिला की मौत हो गयी, हादसे में कार सवार सभी लोग डॉक्टर प्रीतपाल पत्नी माया पुत्र अर्जुन पुत्री अविन्ना और विनोद के रूप में हुई सभी फरीदकोट के है। एक महिला गुरजीत कौर निवासी फरीदकोट की मौत हो गयी।