खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खाजूवाला द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती की पूर्व संध्या पर दीप माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जगदम्बा पी.जी. महाविद्यालय के पास स्थित स्वामी विवेकानन्द स्मारक में मूर्ति पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित किए गए।
नगर सहमंत्री अमन भाम्भू ने बताया कि जगदम्बा पी.जी महाविद्यालय के पास स्थित स्वामी विवेकानन्द स्मारक में स्वामीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर परिषद् के युवाओं ने दर्जनों दीप प्रज्जवलित कर स्वामी को याद किया।
नगर सहमंत्री यश सारस्वत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। हमें स्वामीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर व उनके बताए संदेशों की पालना करनी चाहिए। नगर मंत्री पूनित शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलती है। वहीं उन्होंने पूरे विश्व में हमारे देश का नाम रोशन किया था।
उसी प्रकार युवाओं को मेहनत कर लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। कार्यक्रम में परिषद् के युवाओं भारत माता जय के नारे लगाए। वहीं विद्यार्थी परिषद् के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पंकज, आयुष, राजूराम, दलीप, सुभाष, राहुल, सुखचैन, विकास गिला व मोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।