सोमवार को शिविर में 519 मरीजों को मिला चिकित्सकीय परामर्श, 11 को टेलीमेडिशन के माध्यम से परामश दिया

खाजूवाला, मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन शुरू होने के दूसरे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत खाजूवाला में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, आयुष चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में रक्त व अन्य लैब जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। शिविर का चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, सरपंच अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिलीप जलंधरा ने शिविर का उद्घाटन किया।चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि शिविर में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, टिबी, सिलिकोसिस, एचआईवी व कुष्ठ रोग से संबंधित स्क्रीनिंग की गई। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अंतर्गत शिविर में रोगियों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। गायनोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। तो बच्चों के टीकाकरण 25 व कोविड वैक्सीनेशन भी किया गया। आईईसी स्टॉल लगा कर आमजन को सेवाओं व योजनाओं की जानकारी दी गयी।

शिविर में कुल 519 मरीज को चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। 16 मरीजों को रेफर किए गए। वहीं टेलीमेडिशन द्वारा 11 मरीजों को मेडिकल कॉलेज स्तर पर परामर्श दिलवाया गया।