गोपाल गौ-सेवा संस्थान के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश पारीक


खाजूवाला, गोपाल गौ-सेवा संस्थान खाजूवाला की कार्यकारिणी की सभा गुरुवार को गौ-शाला परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल पारीक के बाद अब नया अध्यक्ष ओमप्रकाश पारीक को सर्व सम्मति से चुना गया है।
गोपाल गौ-शाला संस्थान के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल पारीक के निधन के बाद गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से नए अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश पारीक को चुना गया। वहीं इन्ही के साथ ही सचिव लक्ष्मी नारायण सारस्वत, कोषाध्यक्ष रेंवतराम भादू, उपाध्यक्ष पद पर रघुवीर ताखर व चेतराम भाम्भू, प्रबंधक जगदीश राव, सह सचिव ओमप्रकाश राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है।