बीएसएफ परिसर में अधिकारियों ने किया पौधारोपण, दिया संदेश


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, विश्व पर्यावरण दिवस पर हर साल की तरह इस वर्ष भी सीमासुरक्षाबल के वाहिनी मुख्यालय पर कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें सुरेन्द्र पाल मीणा वन-अधिकारी दंतौर, कपिल चौधरी वन अधिकारी 61 हैड रेंज खाजूवाला एवं बीएसएफ के अधिकारीगण, अधिनस्त अधिकारी व जवानों ने भाग लिया।
सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में बीएसएफ अधिकरियो ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान बीएसएफ अधिकरियो ने फलदार वृक्ष लगाए। वृक्षारोपण को लेकर बीएसएफ अधिकरियो ने कहा कि पेड़ पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका रखते हैं। वर्तमान समय में वृक्षारोपण पर्यावरण व स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने विकास के साथ वृक्षों के कटाव पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राह चलते व्यक्ति जब वृक्षो की छाया लेते है। तो भीषण ग्रीष्म काल में सभी को अच्छा लगता है ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अनुकरणीय उदाहरण है।