अधिकारियों ने किया क्वॉरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोरोना संक्रमण का खतरा अब शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहा है, कोरोना के संक्रमण को लेकर खाजूवाला की ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता के लिए प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेंटाइन सेन्टर खोले जा रहे हैं।
खाजूवाला के 3 पीडब्ल्यूएम ग्राम पंचायत में बनाए गये क्वॉरेंटाइन सेन्टर का बुधवार को तहसीलदार व उपपुलिस अधीक्षक तथा विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। यहां लोगों को कोरोना एडवाइजरी के प्रति जागरूक किया। राज्य सरकार के निर्देशन पर मेरा गांव मेरी जिम्मेवारी अभियान के तहत लोगों के घर-घर पहुंचकर कोरोना एडवाइजरी के प्रति जागरूक कर रही टीम का हौसला अफजाई किया। इसके साथ ही तहसीलदार ने ताऊ-तै तूफान को लेकर ग्रामीणों को सावचेत व सुरक्षित रहने की अपील की। तहसीलदार ने कहा कि मौसम बदलाव होने के बाद पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों सहित खेतों में लगाए गए सोलर प्लांट का विशेष ध्यान रखें। घरों में सुरक्षित रहें। कोई भी आपदा आने पर प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार, सरपंच भागीरथ डीलर व अध्यापक गण मौजूद रहे।