महाजन (लूणाराम वर्मा), भारतमाता सड़क परियोजना के अंतर्गत इकोनोमिक कॉरिडोर अमृतसर-कांडला परियोजना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 754 के बीच जैतपुर के पास एक किसान के खेत में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों व सड़क निर्माण वाली कम्पनी के लोगों ने जबरन प्रवेश कर खड़ी फसल नष्ट कर डाली।
गौरतलब है कि इस सड़क निर्माण के कारण जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है उन्हें सरकारी हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। परन्तु कुछ किसानों ने बाजार मूल्य से चार गुणा मुआवजा देने की मांग करते हुए अभी तक अपनी भूमि अधिग्रहण नहीं होने दी है। जैतपुर के किसान दलीप राठी के खेत की भी भूमि इस सड़क निर्माण में आ रही है। उक्त किसान के खेत में कृषि कुआं लगा हुआ है। किसान ने बताया कि कम्पनी व प्रशासन बारानी भूमि का ही मुआवजा दे रहा है। खेत के काश्तकार प्रतापसिंह व मालिक दलीप राठी ने बताया कि कम्पनी अधिकारियों के साथ महाजन नायब तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी आदि ने पुलिस के साथ खेत की तारबंदी तोड़कर जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर आदि से ग्वार, बाजरे आदि की लहलहाती फसल तबाह कर डाली। खड़ी फसल नष्ट होने से काश्तकार की पत्नी भी अचेत होकर गिर पड़ी। किसान ने बताया कि प्रशासन व कम्पनी वाले मिलकर जबरन जमीन अधिग्रहण करने पर तुले है। काश्तकार प्रतापसिंह ने बताया कि खेत में घुसे अधिकारियों के पास कोई आदेश भी नहीं थे। दूसरी तरफ नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर रखा था।