लूणकरणसर, कोरोना माहामारी के चलते लोग पलायन कर रहे जिसकी वजह से जनता में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता जिस वजह से सरकार द्वारा लोगो को स्थानीय जगह पर रोक कर उनके लिए खाना व रहना की व्यवस्था की गयी है जिसके चलते मेडिकल स्टाफ हमारे स्वास्थ्य की चिंता में अपनी जान खतरे में डालकर दिन रात एक किए हुए हैं, उसी के साथ कोई बदनीयत से पेश आएं तो लानत वाली बात ही कही जाएगी। तहसील के खोखराणा गांव की महिला नर्स ने गांव के चार युवकों पर अनावश्यक ताका झांकी व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई है।वाकये के मुताबिक खोखराणा निवासी प्रेमाराम जाट पंजाब से गांव आया तो सरकारी स्कूल में उसे 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया गया। इससे वह नर्स से नाराज हो गया व दुर्व्यवहार पर उतारू हो गया। प्राथमिक सूचना के मुताबिक जब भी नर्स गांव में जाती है तब प्रेमाराम अपने साथी कालूराम,हंसराज,साजनराम के साथ उसे नाम से आवाज देता व फब्तियां कसता है। उसका पीछा करता है।