खाजूवाला, जगदम्बा पी. जी. महाविद्यालय खाजूवाला बीकानेर में NSS के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन तीनों इकाइयों ने गोद लिए गये 8 केजेडी गाँव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वयं सेवकों ने साफ- सफाई एवं पेड-पौधो की कटाई छंटाई करने का श्रमदान किया।
स्वयं सेवकों के साथ महाविद्यालय के सचिव प्रबंधक रतन सिंह कच्छावा व तीनो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी धन्नाराम चौहान, सुरेन्द्र कुमार, भानूप्रताप, यूवराज साथ रहे और उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण जागरुकता सम्बन्धि व्याख्यान प्रस्तुत किये।