अब घर-घर जाकर लगाए जाएंगे टीके


rkhabar rkhabar

बीकानेर, स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स अभियान शुरू किया जिसको जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को आठ मोटरसाइकिल और छह गाड़ियों को रवाना किया हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की है। जो की जिले के छह ग्रामीण ब्लॉक में एक-एक गाड़ी जाकर वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करेगी।  सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि एनजीओ केयर इंडिया के सहयोग से टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी। 

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 93 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 86 प्रतिशत को दोनों डोज लगा दी गई है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 65 हजार बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।