बीकानेर, शुक्रवार को रिपोर्ट हुए नए रोगियों के साथ पॉजिटिव की संख्या 415 हो चुकी है। इनमें से 176 ठीक और 17 की मौत होने के बाद फिलहाल 221 एक्टिव केस मौजूद है। कोविड हॉस्पिटल में सौ से ज्यादा रोगी रखने के लिए अलग बंदोबस्त करना पड़ता है, वहीं केयर सेंटर में भी 110 बेड के प्राथमिक इंतजाम है।
एक दिन में 46 पॉजिटिव व एक मौत के साथ बीकानेर में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट होने का रिकॉर्ड बन गया है। वहीं पांच दिन में 115 पॉजिटिव के साथ सबसे तेज सौ रोगी रिपोर्ट होने का रिकार्ड बना है। चौखूंटी फाटक के पास रहने वाली जिस मृतका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसका शव रेलवे हॉस्पिटल से पीबीएम लाए, जहां जांच में कोविड की पुष्टि हुई।
शुक्रवार को आए मरीजो को तो भर्ती कर लिया जाएगा, लेकिन अब नए आने वाले रोगियों के लिए नए सिरे से इंतजाम करने होंगे। स्वास्थ्य विभाग नए कोविड केयर सेंटर चालू करने के लिए रातोरात तैयारी में जुट गया। नई गाइडलाइन के मुताबिक एसिम्टोमैटिक रोगियों को उनकी सहमति और इंतजाम होने पर घरोमें रहने की भी छूट दी गई है।
आचार्यो के चौक में एक पॉजिटिव युवक के घर पहुंचे आरसीएचओ डॉ.रमेश गुप्ता ने परिजनों और मरीज के आग्रह पर होम आइसोलेशन में रहने की सहमति दी। गाइडलाइन का हवाला देते हुए इस पॉजिटिव को घर में ही रखने। पूरे परिवार सहित आइसोलेशन का ख्याल रहने का बंधपत्र भरवाया।