खाजूवाला, राज्य सरकार के द्वारा महामारी रेड अल्र्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नई गाईड लाईन में दोपहर 12 बजे से आगामी सुबह 5 बजे तक बेवजह बाजार में घुमने वालों को कोरंटाईन कर उनकी कोरोना सैम्पलिंग करवाकर आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही छोडऩे के आदेश जारी किए गए है। जिसके बाद खाजूवाला पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए कुछ युवकों को कोरंटाईन किया गया है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि खाजूवाला के अम्बेडकर छात्रावास में कोरंटाईन सेन्टर बनाया गया है। जहां पुलिस व प्रशासन के द्वारा बेवजह घुमने वाले लोगों को कोरंटाईन किया गया है। जिसमें दो युवकों की मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रेडम सैम्पलिंग की गई। जिनकी रिपोर्ट आने तक युवकों को कोरंटाईन सेन्टर में रखा जाएगा।
अब अनावश्यक बाहर धूमना पड़ेगा महंगा…
