खाजूवाला, ग्राम पंचायत कुण्डल के बस स्टैंड पर बनी दुकान पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द बिश्नोई द्वारा दुकानदार रोहिताश कुमार को नोटिस दिया गया। जिसमें बताया गया कि दुकान को लोकडाउन कि अवधि में अनावश्यक नहीं खोले। वहीं दुकान पर ग्राहकों को अनावश्यक रूपसे नहीं रुकने देवें। दुकान को सुबह 8 से 9 बजे व शाम को 4 से 5 बजे तक खोलना निश्चित करें।वहीं इस दौरान धारा 144 व शोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किसी को अनावश्यक नहीं रुकने देवें।