नहर में नही चल रहा पर्याप्त पानी, किसान आक्रोशित


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंतर्गत आने वाली बल्लर डिस्ट्रीब्यूटर नहर में किसानों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर शनिवार को किसानों ने प्रदर्शन किया।
ग्रामीण सदीक खां ने बताया कि बी एल डी नहर में पिछले तीन-चार दिनों से पानी ना के बराबर चल रहा है। पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण पूर्व में भी किसानों की 2-3 बारिया पिट चुकी है। अब किसान इस लिए चिंतित है क्योंकि अब फसल पकाव पर है, अगर अभी पर्याप्त पानी नही मिलता है तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी। जिसके कारण किसान काफी हताश हो रहे हैं। इस संबंध में किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व विभाग के अन्य अधिकारियों को सूचना दी लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। शनिवार को 27, 28, 29 व 30 बीएलडी के किसानों ने प्रदर्शन कर नहर में पूरा पानी चलाने की मांग की।
इस मौके पर कालू धतरवाल, जगदीश जाखड़, राधेश्याम जाखड़, गिरधारी लाल, केसराराम, खजानाराम, जगदीश, गंभीर खान, रहमत अली, भैयाराम, हरिप्रसाद, हेमराज, लक्ष्मणराम, रणजीत, हुकमाराम, जानू खा, जय नारायण, मांगीलाल नाथ, मनीराम, कृष्ण, इंदिरा, आत्माराम गढ़वाल, करनैल सिंह, धर्माराम कुमार, संतोष बिश्नोई, रतनाराम जाट, गोपालाराम, बाबूलाल, सुखपाल सिंह, मनफूल, पेमाराम, सुभाष, सतनाम सिंह, चेनाराम, प्रेम कुमार, सियाराम, बुधराम, मनफूल राम, शंकर लाल आदि किसानों में प्रदर्शन किया।