नोखा: पुलिस थाने के पास केम्पर गाड़ी में डीजल डालकर जलाने के मामला

नोखा, शहर के पुलिस थाने के पास एक भीषण घटना हुई जिसमे जानकारी के मुताबिक़ पता चला है, आपसी रंजिश में एक बोलेरो गाड़ी पर पेट्रोल डालकर चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। इसमें विकास ने बताया कि रविवार शाम को वह अपने साथी शांतिलाल को लेकर हॉस्पिटल दिखाने जा रहे थे। बोलेरो गाड़ी में उनके साथ पृथ्वी सिंह और अजीत सिंह भी थे। वह जब हॉस्पिटल के सामने पहुंचे। तभी दो अन्य गाड़ियों में करीब 10-12 लोग आ गए। पहले उन्होंने अपनी गाड़ी में बोलेरो को टक्कर मारी। इसके बाद सुरेश विश्नोई नाम के एक आरोपी ने पेट्रोल से भरी बोतल को गाड़ी पर फेंक दी और माचिस से आग लगा दी। इसमें दो लोग गंभीर तौर पर झुलस गए। उनकी हालत गंभीर है। की परिवादी विकास सेवग पुत्र चंद्रप्रकाश 21 वर्ष निवासी वार्ड न. 7 रामदेवरा चौक नोखा ने बताया कि शाम को प्रार्थी, पृथ्वीसिंह,शांतिलाल बोहरा, अजीत सिंह लेकर बोलेरो केम्पर में सोमानी अस्पताल की ओर जा रहे थें। इसी दौरान सोमानी अस्पताल के पास सामने से आ रही गाड़ी को सुरेश बिशनेाई ने परिवादी की गाड़ी के आगे खड़ा कर दिया। इसके साथ गोविंद, राहुल सेवग, रेंवत सिंह सात आठ अन्य लोग थें। आरोपीयों ने गाड़ी में डीजल डालकर जला दिया। जिससे अजीत और शांतिलाल का शरीर आग से ज्यादा जल गया और विकास के बांए हाथ का कुछ हिस्सा भी जल गया है। इस बीच आसपास के लोग बाहर आए तब बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद शांति लाल और अजीत को बाहर निकाला गया। वारदात में शांतिलाल करीब 95 प्रतिशत तक और अजीत करीब 60 प्रतिशत झुलस गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307,436, 427, 147,148 व 149 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है।