खाजूवाला, ग्राम पंचायत 20 बीडी में नई पाइप स्वीकृति होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा रविवार को कार्य शुरू किया गया।
जिला देहात कॉंग्रेस कमेटी बीकानेर जिला उपाध्यक्ष चेतराम भाम्भू ने बताया कि चक 20 बीडी में पाइप आऊटलेट को स्थानान्तरित करने की मांग की थी। जिसपर स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के बाद रविवार को किसानों की मौजूदगी में नई पाइप लाइन डालने का कार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा करवाया गया। इस समस्या के लिये लम्बे समय से मांग उठाई जा रही थी। यहां किसानों को पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। रविवार को नई पाइप 19 बीडी मोघे से जुड़वाने का काम शुरू करवाया। ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्य शुरू हुआ। सभी ग्रामीणों ने चेतराम भाम्भू व विभाग को धन्यवाद दिया।
नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू
