बेजुबान जानवर पर अत्याचार का नया मामला आया सामने, प्रेगनेेंट गाय को खिलाया विस्फोटक

बीकानेर, केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी की विस्फोटक खिलाकर हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि हिमाचल प्रदेश से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्रेगनेंट गाय को विस्फोटक खिलाया गया है। जिससे गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई है। मामले की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया। लोग जानवरों के साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ हल्ला बोलने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडुत्ता इलाके की है। इसका वीडियो गाय के मालिक ने शेयर किया है। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर तुरंत छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस घटना की निंदा कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों को कहना है कि बेजुबानों पर हो रहे अत्याचार को बंद करने के लिए कड़े कानून बनाए जाने चाहिए। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। जिससे वे दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत न करें।