नई बेंटले कीमत 14 करोड़ इंटीरियर में 5 हजार साल पुरानी लकड़ी का इस्तेमाल


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता फॉक्सबैगन की सहायक कंपनी बेंटले ने अपनी नई कार म्यूलिनर बाकलर ऑनलाइन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस रुफलेस कार की कीमत 14 करोड़ रुपए रखी है। फॉक्सबैगन की सहायक कंपनी बेंटले इस मॉडल की सिर्फ 12 कारें ही बनाएगी। कार के अंदर की डिजाइन को 5 हजार साल पहले गिरे पेड़ों की लकड़ियों से बनाया गया है।
कंपनी इस मॉडल को जेनेवा मोटर शो में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह ऑटो शो रद्द करना पड़ा। बेंटले ने फिर इसे ऑनलाइन प्रदर्शित किया।

Specification:-

ENGINE SPECS – 6.0L W12 TSI 8AT (659 HP)
CYLINDERSW12DISPLACEMENT5950 cm3POWER484.7 KW @ – RPM
659 HP @ – RPM

650 BHP @ – RPMTORQUE664 lb-ft @ – RPM
900 Nm @ – RPMFUEL SYSTEMTurbocharged Direct InjectionFUELGasoline

TRANSMISSION SPECS
DRIVE TYPEAll Wheel DriveGEARBOX8-speed automatic

BRAKES SPECS

FRONTVentilated DiscsREARVentilated Discs