300 करोड़ हेरोईन मामले में एनसीबी ने 3 आरोपियों को पकड़ा, दो दिन की रिमाण्ड

खाजूवाला, भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा से 2 जून की रात्रि को पाकिस्तान की ओर से भारत में आई 56.630 किलोग्राम हेरोईन के प्रकरण में एनसीबी द्वारा तस्करों की धरपकड़ तेज हो गई है। एनसीबी ने पंजाब सहित कई जगहों पर तस्करों की तलाश में दबिशें दी है। जिसके चलते एनसीबी ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। जिन्हे दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।
एनसीबी के उगमदान चारण ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर पंजाब व श्रीगंगानगर जिले में कई जगहों पर आरोपियों की तलाश की। जिसपर एनएसबी ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिसे रविवार को खाजूवाला न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में आरोपी राजेन्द्र, सुनील उर्फ सोनू व सुखप्रीत को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी समेजा कोटी सहित गंगानगर के के आस-पास के क्षेत्र के है। जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने आरोपियों को दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा है। एनसीबी इन आरोपियों से पूछताछ कर मुख्य तस्कर को पकडऩे की कोशिश में है।