बीकानेर: जिम में प्रैक्टिस करते हुए नेशनल प्लेयर की मौत

बीकानेर: जिम में प्रैक्टिस करते हुए नेशनल प्लेयर की मौत

बीकानेर। नेशनल लेवल पर खिताब जीतने वाली बीकानेर की महिला पावर लिफ्टर की अभ्यास करते हुए मौत हो गई। जिम में अभ्यास करते हुए यष्टिका आचार्य के हाथ से 270 किलो का वेट गर्दन पर गिर गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। नेशनल प्लेयर का शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां आज पोस्टमॉर्टम होगा। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। आचार्य चौक में रहने वाले ऐश्वर्य आचार्य (धिंगाणियां महाराज) की बेटी यष्टिका हमेशा की तरह नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित एक जिम में अभ्यास कर रही थी। पावर लिफ्टिंग करने वाली यष्टिका ने 270 किलो वजन के साथ स्कवाड लगा रही थी।

कोच की मौजूदगी में अभ्यास कर रही यष्टिका ने जैसे ही वेट उठाया, वैसे ही ये उसकी गर्दन पर आ गिरा। वो गिरते ही बेहोश हो गई। आसपास के खिलाड़ियों और कोच ने उसे सीपीआर दी लेकिन हलचल नहीं हुई। इस पर उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उसके पिता ऐश्वर्य आचार्य बीकानेर में नहीं थे, उन्हें तुरंत सूचना देकर बीकानेर बुलाया गया है।