सरकारी जमीन से जिप्सम खोदने पर 4 जिप्सम माफियाओ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत सियासर चौगान के चक 14 पीबी (बी) में पिछले दिनों सरकारी जमीन पर अवैध खनन हुआ था। सरकारी भूमि पर जिप्सम माफियाओं द्वारा अवैध खनन के बाद माइनिंग विभाग ने सख्ती दिखाई हैं। अवैध खनन हुई सरकारी जमीन का मौका देखने बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर माफिया तँवर व सोनिया पहुँची। जिन्होंने पुलिस थाना खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान को मौका दिखाया। इसके बाद पुलिस थाना खाजूवाला में चार जनों के खिलाफ सरकारी जमीन से जिप्सम खोदने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

खनि कार्यदेशक द्वितीय माफिया तंवर ने बताया कि खाजूवाला तहसील के चक 14 पीबी बी में अवैध रूप से सरकारी जमीन में से कुछ लोगों ने जिप्सम निकाला है। जिसकी सूचना मिलने पर बुधवार को विभाग की टीम के साथ खाजूवाला पहुंचे। यहां मौका देखा तथा ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली। ग्रामीणों के बताए अनुसार खाजूवाला पुलिस थाने में नामजद् मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं एक फैक्ट्री में पड़े जिप्सम को पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि खनि. कार्यदेशक द्वितीय बीकानेर माफिया तंवर ने पुलिस थाना खाजूवाला में मुकदमा दर्ज करवाया कि 18 मार्च को खनि. अभियंता बीकानेर के निर्देशानुसार चक 14 पीबी पटवार हल्का सियासर चौगान में खनिज जिप्सम की चैकिंग के दौरान खनन के ताजा निशान मिले। हल्का पटवारी के अनुसार अवैध खनन की हुई सरकारी भूमि हैं। जो राजस्व रिकॉर्ड में कृषि सेवा केंद्र के नाम से दर्ज हैं। जिसमें से जिप्सम माफियाओं द्वारा कुल तीन मुरब्बा से खनन किया गया था। सियासर चौगान के चक 14 पीबी के मुरब्बा नंबर 49/20 के किला नंबर 15 व 18, मुरब्बा नंबर 49/28 के किला नंबर 24 व 12 तथा मुरब्बा नंबर 49/36 के किला नंबर 20 में से अवैध खनन हुआ पाया गया। इस पर माइनिंग विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर सहीराम बिश्नोई निवासी 3 एनजीएम, खलील खान निवासी 6 एसएसएम खाजूवाला, परमेश्वर मंडा निवासी 14 पीबी व सुनील मंडा निवासी 14 पीबी के खिलाफ जिप्सम का अवैध खनन करने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। माइनिंग विभाग को अवैध खनन हुई जमीन पर खनन का पट्टा जारी किया हुआ नहीं था। इसलिए जिप्सम की चोरी पर चारों जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई हैं।