बीकानेर: रॉयल्टी की राशि लेकर भागा नाकेदार, मामला दर्ज

बीकानेर: रॉयल्टी की राशि लेकर भागा नाकेदार, मामला दर्ज
बीकानेर। कोलायत थाना इलाके में रॉयल्टी नाके पर काम करने वाला युवक रॉयल्टी की राशि लेकर भाग गया। इस संबंध में जोधपुर के मथानिया निवासी हाल रॉयल्टी फर्म मैसर्स देवदशरथ एसोसिएटस बीकानेर के प्रबंधक राजू सिंह भाटी ने नाकेदार आकाश पुत्र नरेश कुमार के खिलाफ कोलायत थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि मैसर्स देवदशरथ एसोसिएटस के पास जिले का रॉयल्टी ठेका है। 19 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह रॉयल्टी नाका मयूर धर्मकांटा पर गया था। तब वहां पर नाकेदार आकाश मौजूद नहीं था। रॉयल्टी बुक में काटी हुई रॉयल्टी के 78 हजार 487 रुपए भी गायब थे, जिन्हें वह लेकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।