“मेरा गाँव मेरी जिम्मेवारी” अभियान की हुई शुरुआत


rkhabarrkhabar

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए खाजूवाला के 3 पीडब्ल्यूएम में सरपंच ने की पहल

खाजूवाला, कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए खाजूवाला में एक अनूठी पहल शुरू की गई है। जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर अब आमजन कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपनी भूमिका अदा करेगा। इसके लिए खाजूवाला के 3 पीडबलयूएम ग्राम पंचायत से ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारीÓ अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर थानाधिकारी खाजूवाला व सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अभियान के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत वार कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत गाँव के पढ़े-लिखे युवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा पंचायत कर्मी व बीट कॉस्टेबल गाँव में घुम-घुमकर लोगों को कोरोना की एडवाईजरी के प्रति जागरूक करेंगे। अभियान के अंतर्गत सरपंच अपने ग्राम पंचायत के दस सदस्यों को इस अभियान के लिए जोड़ सकता है। उन दस व्यक्तियों की मॉनिटरिंग व समन्वय करना एक व्यक्ति के हाथ में होगा। उसके बाद रिपोर्टिंग कर प्रशासन के द्वारा उसी व्यक्ति से सूचना प्राप्त की जायेगी। सरपंच अपनी सूची को संबंधित विकास अधिकारी को उपलब्ध करवायेगें। वे व्यक्ति क्वारेंटिन व्यवस्थाओं में वोलेन्टियर्स के रूप में काम करेंगे और बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखना व सूचना प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वही हॉम क्वारेंटिन किये गये व्यक्तियों पर नजर रखना व पालना करवाएंगे। इसके अलावा भामाशाहों से सम्पर्क स्थापित कर आमजन को जागरूक कर सतर्क रहने के लिये प्रेरित करेंगे।

सरपंच भागीरथ डीलर ने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेवादारी अभियान की शुरआत सोमवार को की गई है। इसके अंतर्गत सभी ग्रामीण जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को जागरूक करेंगे। साथ ही ग्रामीण स्तर पर तंत्र को मजबूत कर संक्रमण को रोका जाएगा। ग्रामीण स्तर पर सभी को एडवाइजरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसके कारण गांव से आने वाले कॉविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आये। अभियान के अंतर्गत प्रशासन एवं आमजन मिलकर एक दूसरे के सहयोग से काम करेगे। जिससे कोरोना के बढ़ते के मरीजों की संख्या पर नियंत्रण करने में सफलता हासिल करेंगे।
थानाधिकारी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है। हम सतर्कता से ही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं। सभी लोग घर में रहकर सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करे। अनावश्यक हमें बीमारियों को न्योता नहीं देना है। सभी लोगों को सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा निर्देशित कोविड गाइडलाइन की अनुपालना करनी है। जिससे कोरोना के प्रति हमारी कोशिशें व्यर्थ ना हो।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति जागरूक व हाइड्रोक्लोराइड दवा का छिड़काव के साथ-साथ मास्क सैनिटाइज भी वितरण किए जा रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनीयों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अब ग्रामीण भी मिलकर लोगों को कोरोना एडवाइजरी के प्रति जागरूक करेंगे। इस मौके पर बीट कांस्टेबल सुरेश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।