पुलिस थाना खाजूवाला में दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर मुकदमे दर्ज


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के चक 19 केवाईडी में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के भाईयों के बीच सोमवार को विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमीन जायदाद को लेकर हुई लड़ाई झगड़े में काफी लोग चोटिल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी से उपचार करवाया गया। इस संबंध में पुलिस थाना खाजूवाला में दोनों पक्षों के बीच परस्पर मुकदमे दर्ज हुए है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि पहले मुकदमे में ओमप्रकाश मेघवाल निवासी 19 केवाईडी (ए) ने 9 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जिसमें पदमाराम मेघवाल, भगवानाराम, सहीराम, गोरधन, नरसिंह, भवानीशंकर, मुकेश, देवी, अजय मेघवाल सभी निवासी 19 केवाईडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं कि इन्होंने हमारे परिवार के लोग खेत जाते रहे थे, तब आरजे 07 आरए 6284 पर सवार होकर आये आरोपियों ने ओमप्रकाश, दुर्गाराम, लखीराम, भजनलाल, श्रवण कुमार, गजानंद, ममता, परमेश्वर आदि पर लाठी डंडो व लोहे के धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस थाना खाजूवाला में दूसरे मुकदमे में गोरधनराम मेघवाल निवासी 19 केवाईडी ने 7 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। जिसमें ओमप्रकाश, दुर्गाराम, लखीराम, भजनलाल, श्रवण, गजानंद, परमेश्वर मेघवाल सभी निवासी 19 केवाईडी पर आरोप लगाया हैं कि इन्होंने खेत में कनक काटते समय गन्दी गालियां निकालते हुए सरिया व लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया तथा चाची श्रीदेवी की बेइज्जती करने की नीयत से आरोपियो ने ओढऩी खींचकर बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया। इसके अलावा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की हैं।