17 केवाईडी ग्राम पंचायत में लघु सीमांत परिवार की कृषको को वितरण किया सरसों का बीज

खाजू्वाला, खाजू्वाला उपखंड की ग्राम पंचायत 17 केवाईडी में एससी, बीपीएल व लघु सीमांत परिवार की कृषक महिलाओं को सरसों मिनी किट का वितरण शनिवार को किया गया।


कृषक मित्र जसविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत 17 केवाईडी में एससी, बीपीएल व लघु सीमांत परिवार की कृषक महिलाओं को मिनी किट 2 केजी किस्म आर एच 749 व बीपीबी कल्चर का वितरण किया गया। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक सुश्री मीरा ने किसानों को आर एच 749 किस्म के गुणों के बारे में व बीज उपचार की विधि के बारे में बताया। बुवाई से पूर्व खेत की तैयारी व सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच उर्मिला सिंवर, सुरेन्द्र सिंवर, प्रदीप सेवटा, कमलेश विश्नोई, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।