जयपुर, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत पथ विक्रेताओ को 10 हजार रूपये तक का पूंजीगत ऋण व्यवसायिक बैठको के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर्स उक्त योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सके और पात्र लोगो को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा प्रथम चरण में 25 जुलाई से 01 अगस्त तक कैंप आयोजित किये जा रहे है।
आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज दिनेश यादव एवं लोकबंधु ने बताया कि उक्त कैंम्पो के सफल संचालन के लिए समन्वयक नियुक्त किये गये है।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 28 जुलाई को बडी चौपड खन्दा बांके बिहारी मन्दिर के पास, 29 जुलाई को ई-402 वैशाली नगर, नेशनल हैंडलूम के पास विधाधर नगर, 30 जुलाई को रामंगज खन्दा 31 जुलाई को 120 बडोदिया बस्ती स्टेशन रोड, हॉट बाजार जलमहल के सामने तथा 01 अगस्त को चूंगी चौराहा रामगढ मोड पर कैम्प आयोजित किये जायेंगें।
नगर निगम ग्रेटर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 28 जुलाई को थडी मार्केट, मालपुरा गेट, सांगानेर बस स्टेण्ड के पास, 29 जुलाई को प्रताप नगर, सेक्टर 05 मालवीय नगर, 30 जुलाई को दादी का फाटक, अपेक्स सर्किल मालवीय नगर, 31 जुलाई को शनिदेव मन्दिर बजाज नगर, सीतावाली फाटक बैनाड रोड तथा 01 अगस्त को इंडिया गेट सीतापुरा रीको, मानसरोवर वीटी रोड पर कैम्प आयोजित किये जायेगें।
यह होगी पात्रताः- ऎसे स्ट्रीट वेन्डर्स जिनको नगर निगम से विक्रय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जारी हो चुके है अथवा जो सर्वे सूची में शामिल है अथवा ऎसे स्ट्रीट वेन्डर्स जो सर्वे में छूट गये थे या जिन्होंने सर्वे पूरा होने के बाद विक्रय का कार्य शुरू किया है और उन्हें नगर निगम, टाउन वेंडिग कमेठी द्वारा अनुशंषा पत्र जारी किया गया है।
उक्त कैम्पों के सफल संचालन के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर से देवेन्द्र सिंह तंवर तथा नगर निगम जयपुर हैरिटेज से उमेश कटारा को समन्वयक नियुक्त किया गया है। योजना के तहत प्राप्त होने वाले 10 हजार रुपये ऋण की वापसी स्ट्रीट वेन्डर्स 12 मासिक किश्तों में कर सकते है।