खाजूवाला, खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर मंगलवार शांय को ऊँट गाड़े व मोटरसाईकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
हैड कॉस्टेबल धर्माराम ने बताया कि खाजूवाला-दंतौर पर सियासर चौगान के पास ऊँट गाड़े में मोटरसाईकिल भिड़ गई। जिसमें मोटरसाईकिल चालक वार्ड नम्ब 18 खाजूवाला निवासी इन्द्राज कुमार पुत्र रामचन्द्र कुम्हार 48 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इन्द्राज कुमार के शव को पुलिस ने मोर्चरी रूम में रखवाया है। बुधवार को शव का पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा।
मोटरसाईकिल भिड़ी ऊँट गाड़े में, एक की मौत
