खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एक बार फिर राजकीय हॉस्पिटल परिसर से एक बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। हॉस्पिटल में दवाईं लेने आए मरीज की बाइक मात्र तीन मिनट में दो युवक लेकर रफ्फूचक्कर हो गये। ये पुरी वारदात हॉस्पिटल में लगे CCTV में कैद हो गयी। पीड़ित ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 केडब्लूएम निवासी वीरूराम अपने परिजन को दवाई दिलाने के लिए हॉस्पिटल आए, इसी दरबीयान उसने हॉस्पिटल परिसर में बाइक रोककर अंदर डॉक्टर के पास गया। मात्र 3 मिनट में ही दो युवक आए और बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गये। ये पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। यह पूरा घटनाक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।